संस्कार शिविर वर्तमान वक्त की प्रमुख जरूरत है बिहारीलाल बिश्नोई लेखनी कहानी -25-Jun-2024
*संस्कार शिविर वर्तमान वक्त की प्रमुख जरूरत है बिहारीलाल बिश्नोई*
बीकाने/हिसार; 25जून, 2024 (पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई-जाम्भाणी साहित्य अकादमी हेतु) कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व विधायक नोखा श्री बिहारी लाल बिश्नोई ने संस्कार शिविर को वर्तमान समय की प्रमुख जरूरत बताया और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ने में शिविरों की प्रमुख भूमिका बताई। अकादमी के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ अर महाविद्वान साहित्यकार डॉ बनवारी लाल साहू ने शिविरों के माध्यम से बच्चों के साथ साथ अभिभावकों को भी जुड़ने की आवश्यकता बताई। श्री गुरु जम्भेश्वर सेवक दल के पूर्व अध्यक्ष श्री सहदेव जी कालीराणा ने समाज सुधार हेतु संस्कार शिविरों की आवश्यकता पर जोर दिया।
अजमेर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने जाम्भाणी शिक्षा के माध्यम से बच्चों का मार्गदर्शन किया और विकसित राष्ट्र के निर्माण में भूमिका निर्वहन पर जोर दिया।
HARSHADA GOSAVI
18-Dec-2024 11:04 AM
Nice
Reply
shweta soni
30-Jun-2024 10:34 PM
Nice 👌👌
Reply
Mohammed urooj khan
28-Jun-2024 12:34 AM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply